ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

CLAT 2022 का एडमिट कार्ड जारी, जानिए..परीक्षा के पैटर्न

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jun 2022 08:48:39 PM IST

CLAT 2022 का एडमिट कार्ड जारी, जानिए..परीक्षा के पैटर्न

- फ़ोटो

DESK: वैसे युवा जो अपना करियर लॉ सेक्टर में बनाना चाहते है उनके लिए एक अच्छी खबर है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 के एडमिट कार्ड, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने जारी कर दिए है. ऐसे में वैसे कैंडिडेट्स जिन्होंने CLAT 2022 के लिए अपना आवेदन किया था. वह अपना एडमिट कार्ड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.


19 जून, 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक क्लैट परीक्षा यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाएगी. कॉमन-लॉ एडमिशन टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर का लॉ एडमिशन टेस्ट है, जो देश के विभिन्न लॉ स्कूल में एडमिशन के लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम द्वारा आयोजित   किया जाता है. इस परीक्षा के तहत लॉ ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में देश के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला दिया जाता हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में देशभर के 80 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे.


वैसे कैंडिडेट जिन्होंने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन किया है, उनसे मुख्यतः क्वांटिटेटिव टेक्निक, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज, इंग्लिश, लीगल रीजनिंग और लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर पीजी और यूजी में पूछे जाने वाले संख्या की बात करें, तो क्लैट पीजी में कुल 120 सवाल और क्लैट यूजी में 150 सवाल पूछे जाते हैं. जिसमें स्टूडेंट्स को इन सवालों को हल करने के लिए दो घंटे का वक्त दिया जाएगा. जिसमे हर गलत जवाब पर 0.25 नंबर्स की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.


अगर केवल PG CLAT परीक्षा की बात करें तो, इस परीक्षा में भी 120 मिनट यानी दो घंटे की समय दी जाएगी. जिसमें पहले सेक्शन में 1 मार्क के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे. वहीं इसके गलत आंसर देने पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी कर दी जाएगी. जिसके बाद दूसरे सेक्शन में कैंडिडेट्स को दो डिस्क्रिप्टिव निबंध लिखने होते हैं.


वहीं अगर अब अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की बात करते है तो, इस के लिए 120 मिनट दी जाएगी. जिसमें 150 मल्टीपल च्वाइस टाइप के क्वेश्चन पूछे जाएंगे. बता दें कि पूछे यह सभी सवाल एक-एक अंक के होते हैं. जिनमें गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग भी कर दी जाती है. इस परीक्षा में कुल पांच सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाएंगे. जिनमें इंग्लिश, सामान्य ज्ञान समेत करंट अफेयर्स, कानूनी तर्क, तार्किक तर्क और क्वांटिटिव टेक्निक भी शामिल हैं.


जिसमे इंग्लिश में से 28-32 सवाल पूछे जायेंगे जो की लगभग 20% भाग होगा पूछे सवालों का, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान से 35-39 सवाल होते हैं, यह पेपर का लगभग 25% वेटेज होता है. जबकि, लीगल रीजनिंग सेक्शन में 35-39 सवाल शामिल होते हैं, यह लगभग पेपर का 25% होता और लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 28-32 सवाल होते हैं, जो लगभग 20% होते है.  मात्रात्मक तकनीकों में 13-17 सवाल होते हैं, जो की लगभग पेपर के 10% होते हैं.


यह परीक्षा एक नेशनल लेवल लॉ एंट्रेंस एग्जाम है. यह CLAT संबद्ध लॉ कॉलेजों और यूनिवर्सिटी और 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में ऑफर किए जाने वाले अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में नामांकन के लिए आयोजित की जाती है. स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं. जिसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी. अब उसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक कर दें. औए अंतिम में उम्मीदवार उस एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.