KATIHAR : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतरकर मतदाताओं को गोलबंद कर रहे हैं। शनिवार को कटिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने लालू प्रसाद यादव की फैमिली पर जोरदार हमला बोला है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण संपन्न होने के बाद तमाम राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में 26 तारीख को मतदान होना है। ऐसे में एनडीए और महागठबंधन के साथ-साथ निर्दलीय भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
शनिवार को कटिहार के डुमरिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार को निशाने पर लिया। मुख्यमंत्री ने खुले मंच से कहा कि लालू प्रसाद ने जितने बच्चे पैदा कर दिए, उतने बच्चे पैदा नहीं करना चाहिए था। लालू को निशाने पर लेते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब खुद सीएम की कुर्सी से हट गए तो बीवी को मुख्यमंत्री बना दिया। आजकल बाल-बच्चा को सेट करने में लगे हैं। पैदा तो बहुत ज्यादा कर दिए.. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल-बच्चा?
सीएम ने कहा कि लालू प्रसाद को इन सब बातों का ध्यान रखना चाहिए था। पति-पत्नी की 15 साल की सरकार ने बिहार को गर्त्त में धकेल दिया है। उन्होंने मुसलमानों के लिए भी कुछ नहीं किया। 10 लाख नौकरी वर्ष 2020 में शुरू हुई योजना सात निश्चय-2 का हिस्सा है। लेकिन तेजस्वी यादव हमारे काम का क्रेडिट खुद ले रहे हैं और सभी जगह झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं।