चुनावी मोड में प्रशासन, शुरू हुआ बैठकों का दौर

चुनावी मोड में प्रशासन, शुरू हुआ बैठकों का दौर

SAHARSA : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से समाहरणालय के सभाकक्ष में एक प्रेसवार्ता आयोजित की. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू हो गई है, जिसके अनुपालन की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गई है. 


जिलाधिकारी ने जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में द्वितीय चरण में मतदान होगा जिसके लिये जिले में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मूल मतदान केंद्र 1304 एवं सहायक मतदान केंद्र 561 हैं. जिसपर कूल 13,13,777 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1000 रहेगी. 


जिलाधिकारी ने उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, स्कूटनी 21 अक्टूबर, नामांकन वापसी की तिथि 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 7 नवंबर होगी तथा मतगणना का कार्य 10 नवंबर को संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. चुनाव से संबंधित सभी कार्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. 


इस वर्ष दिव्यांग वोटर के साथ-साथ 80 वर्ष से ऊपर उम्र के लोग तथा कोरोना संक्रमित को पोस्टल बैलट की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए नामांकन शुरू होने के पांच दिन बाद तक आवेदन देना होगा. इसके बाद मतदान कर्मियों की टीम उनके घर जाकर पोस्टल बैलट से मतदान कराएगी. इसके अलावा कोरोना संक्रमित को मतदान के अंतिम घंटे में शाम पांच से छह बजे तक वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. वही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से मतदान कार्य सम्पन्न करवाने के लिये पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. इसके पुलिस के द्वारा चिन्हित अभियुक्तों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.