ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

चुनावी मोड में प्रशासन, शुरू हुआ बैठकों का दौर

1st Bihar Published by: Niraj Singh Updated Sat, 26 Sep 2020 01:53:57 PM IST

चुनावी मोड में प्रशासन, शुरू हुआ बैठकों का दौर

- फ़ोटो

SAHARSA : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से समाहरणालय के सभाकक्ष में एक प्रेसवार्ता आयोजित की. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू हो गई है, जिसके अनुपालन की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी गई है. 


जिलाधिकारी ने जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में द्वितीय चरण में मतदान होगा जिसके लिये जिले में कुल 1865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें मूल मतदान केंद्र 1304 एवं सहायक मतदान केंद्र 561 हैं. जिसपर कूल 13,13,777 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1000 रहेगी. 


जिलाधिकारी ने उम्मीदवारों के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, स्कूटनी 21 अक्टूबर, नामांकन वापसी की तिथि 23 अक्टूबर, मतदान की तिथि 7 नवंबर होगी तथा मतगणना का कार्य 10 नवंबर को संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है. चुनाव से संबंधित सभी कार्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. 


इस वर्ष दिव्यांग वोटर के साथ-साथ 80 वर्ष से ऊपर उम्र के लोग तथा कोरोना संक्रमित को पोस्टल बैलट की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए नामांकन शुरू होने के पांच दिन बाद तक आवेदन देना होगा. इसके बाद मतदान कर्मियों की टीम उनके घर जाकर पोस्टल बैलट से मतदान कराएगी. इसके अलावा कोरोना संक्रमित को मतदान के अंतिम घंटे में शाम पांच से छह बजे तक वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. वही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से मतदान कार्य सम्पन्न करवाने के लिये पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. इसके पुलिस के द्वारा चिन्हित अभियुक्तों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.