चुनाव प्रचार के पहले दिन ही अनंत सिंह को ललकारेंगे नीतीश, कल मोकामा में CM की सभा

चुनाव प्रचार के पहले दिन ही अनंत सिंह को ललकारेंगे नीतीश, कल मोकामा में CM की सभा

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार से चुनावी सभाओं को संबोधित करने मैदान में निकलेंगे. अपने चुनाव प्रचार अभियान के पहले दिन ही नीतीश कुमार बाहुबली अनंत सिंह को ललकारेंगे. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में कल नीतीश की चुनावी सभा होने जा रही है.


जेडीयू की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार बुधवार को मोकामा में फिजिकल चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. कल उनकी चुनावी सभा मोकामा विधानसभा क्षेत्र के घोसवरी प्रखंड कार्यालय मैदान में होनी है. कल दोपहर 3 बजे घोसवरी में उनकी सभा रखी गयी है.


हालांकि बुधवार से चुनाव प्रचार पर निकल रहे नीतीश अपनी पहली जनसभा बांका के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे. उसके बाद वे भागलपुर के सुल्तानगंज और मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे. बुधवार को उनकी आखिरी सभा मोकामा में रखी गयी है जिसके बाद वे वापस पटना लौटेंगे.


चुनाव प्रचार के पहले ही दिन अनंत सिंह के गढ़ में नीतीश कुमार की चुनौती को देखना दिलचस्प होगा. हम आपको बता दें कि बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ जेडीयू ने इस दफे राजीव लोचन नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है. राजीव लोचन सिंह वैसे तो पेशे से किसान हैं लेकिन क्षेत्र में धार्मिक कार्यों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं.


मोकामा सीट पर बिहार भर की निगाहें टिकी होती हैं. इस सीट से अनंत सिंह लगातार चार बार से जीतते आ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में वे निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत कर आये थे. तब लालू और नीतीश ने मिलकर उनका विरोध किया था लेकिन अनंत को परास्त नहीं कर पाये. इस दफे अनंत सिंह को आरजेडी का टिकट मिला है.