पार्टी नेताओं को सोनिया का दो टूक, चुनाव नहीं जीता तो खत्म हो जाएगी कांग्रेस

1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 12 Sep 2019 05:41:17 PM IST

पार्टी नेताओं को सोनिया का दो टूक, चुनाव नहीं जीता तो खत्म हो जाएगी कांग्रेस

- फ़ोटो

DELHI : लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने में जुटी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार नई रणनीति पर काम कर रही हैं। सोनिया गांधी आज पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ राज्य प्रभारियों, महासचिव और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक कर रही हैं। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के नेताओं के सामने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अगर चुनावों में जीत नहीं हुई तो फिर कांग्रेस खत्म हो जाएगी। सोनिया गांधी ने कहा है कि चुनावी जीत के बगैर हमारी कोई अहमियत नहीं. लोकतंत्र में पूछ उसी की होती है जो चुनावी प्रक्रिया में जीत हासिल करें। सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत दी है कि वह गुटबाजी को भूलकर टीमवर्क के साथ काम करें। गुटबाजी को कांग्रेस के लिए उन्होंने अभिशाप बताते हुए कहा कि इसकी वजह से पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है।