चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले उठाया यह कदम

चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने दिया इस्तीफा, लोकसभा चुनाव से पहले उठाया यह कदम

DESK: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयुक्त अरूण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर कर लिया है। सरकार की तरफ से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गयी है। चुनाव आयुक्त अरूण गोयल के इस्तीफे की वजह अभी सामने नहीं आई है। 


बता दें कि 1985 बैच के IAS अधिकारी अरुण गोयल ने 21 नवंबर, 2022 को चुनाव आयुक्त का प्रभार ग्रहण किया था। भारी उद्योग मंत्रालय में सचिव के पद पर भी वे रह चुके हैं। राष्ट्रपति द्रोपर्दी मुर्मू ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। बता दें कि निर्वाचन आयोग में पहले से ही चुनाव आयुक्त का एक पद खाली था। गोयल के इस्तीफे के बाद अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही बचे है।अरुण गोयल के इस कदम के बाद अब चुनाव आयोग में दो रिक्तियां हो गई हैं।