DELHI: छठे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले पांच चरण की वोटिंग के फाइनल आंकड़ें जारी कर दिए हैं। जिसमें यह बताया गया है कि पांच चरण में किस लोकसभा क्षेत्र में कितने प्रतिशत लोगों ने वोट डाला है। चुनाव आयोग ने कहा है कि वोटिंग परसेंट को लेकर कुछ गलत नैरेटिव फैलाए जा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनावी प्रक्रिया को खराब करने के उद्देश्य से ऐसे गलत नैरेटिव फैलाए जाते हैं। मतदान का डेटा हर चरण के चुनाव के दिन सुबह साढ़े 9 बजे से उनके एप के माध्यम से उपलब्ध होते हैं। चुनाव आयोग ने पोलिंग परसेंट में किसी भी तरह से बदलाव होने से इनकार किया है।
चुनाव आयोग की तरफ से पांच चरण के जो वोटिंग परसेंट का फाइनल आंकड़ा जारी किया गया है, उसके मुताबिक पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत, चौथे चरण में 69.16 प्रतिशत और पांचवें चरण में 62.20 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
बता दें कि एक दिन पहले ही एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के आंकड़ों को चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को किसी भी तरह का निर्देश देने से इनकार करते हुए कहा था कि कोर्ट चुनावी प्रक्रिया में दखल नहीं डालेगा।