चिराग ने भंग की प्रवक्ताओं की टीम, मीडिया पैनलिस्टों को भी हटाया

1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Nov 2021 04:04:02 PM IST

चिराग ने भंग की प्रवक्ताओं की टीम, मीडिया पैनलिस्टों को भी हटाया

- फ़ोटो

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अंदर खाने से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के तमाम प्रवक्ताओं को पद मुक्त कर दिया है. चिराग पासवान के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों की टीम भंग कर दी है. 


चिराग की लोजपा (रामविलास) ने बिहार में मीडिया प्रभारी, दो सह मीडिया प्रभारी, 6 प्रवक्ता और 13 पैनलिस्टों को हटा दिया है. मीडिया प्रभारी पद से कुष्ण सिंह कल्लू, सह मीडिया प्रभारी निशात मिश्रा और रवि रंजन कर्ण हटाये गए हैं.


वहीं, अशरफ अंसारी, सुरेंद्र विवेक, राजेश भट्ट, अजय कुशवाहा, अमर आजाद और विनीत सिंह को प्रवक्ता पद  से हटाया गया है. साथ ही प्रवक्ता पैनलिस्ट में शामिल साजेश पासवान, अमर सिंह कुशवाहा, नरेश प्रसाद, शोभा सिंहा पासवान, संगीता तिवारी, राकेश रौशन, कृष्ण सिंह कल्लू, राजेश वर्मा, अभय सिंह, विकास मिश्रा, वेद प्रकाश पांडेय, चंदन सिंह और सुरभि ठाकूर को भी पदमुक्त कर दिया गया है.