चिराग ने तेजस्वी के लिए बनाए गए हेलीपैड पर उतार दिया अपना हेलिकॉप्टर, आरजेडी हुई गरम; ले लिया यह बड़ा एक्शन

चिराग ने तेजस्वी के लिए बनाए गए हेलीपैड पर उतार दिया अपना हेलिकॉप्टर, आरजेडी हुई गरम; ले लिया यह बड़ा एक्शन

HAJIPUR: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। नेताओं के चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं। हाजीपुर चुनाव प्रचार के दौरान एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां तेजस्वी यादव के लिए बने हेलीपैड पर चिराग पासवान ने अपना हेलिकॉप्टर उतार दिया। इसको लेकर आरजेडी आगबबूला हो गई है और जिला प्रशासन से इसकी लिखित शिकायत की है।


दरअसल, हाजीपुर के शुभई में 29 अप्रैल को तेजस्वी यादव की सभा के लिए आरजेडी की तरफ से हेलीपैड बनाया गया था। तेजस्वी की सभा खत्म होने के बाद 30 अप्रैल को लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान चुनावी सभा के लिए पहुंचे लेकिन बिना आरजेडी की अनुमति के उन्होंने उस हेलीपैड का इस्तेमाल कर लिया जो आरजेडी ने तेजस्वी यादव के लिए बनवाया था। अब यह मामला निर्वाचन आयोग तक पहुंच गया है।


आरजेडी के जिलाध्यक्ष वैजनाथ चंद्रवंशी ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह वैशाली डीएम को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि बीते 29 अप्रैल को हाजीपुर के शुभई मजिराबाद में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की सभा थी। इसे लेकर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से स्कूल के प्रांगण में अपने खर्च से हेलीपैड का निर्माण कराया गया था।


आरजेडी नेता ने आरोप लगाया है कि 30 अप्रैल को लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिना अनुमति के उक्त हेलीपैड का इस्तेमाल किया गया, जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। उन्होंने जिला निर्वाची पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।