PATNA : लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान आज दिल्ली से पटना लौटे हैं. उन्होंने जातीय जनगणना, शराबबंदी और मुजफ्फरपुर आंख कांड को लेकर भी बयान दिया है. चिराग पासवान ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा इस पूरे घटना की सघन जांच होनी चाहिए. यह इतिहास की पहली इतनी बड़ी घटना होगी कि इतने बड़े पद पर रहने वाले व्यक्ति के साथ ऐसा हादसा हो गया. जांच में बात सामने आएगी कि आखिर क्या कुछ घटना का कारण रहा.
वहीं जातीय जनगणना पर चिराग पासवान ने सहमति जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जाति जनगणना कराना बेहद जरूरी है. समाज के बेहतर विकास के लिए जातीय जनगणना कराना चाहिए. लोजपा रामविलास पार्टी इस फैसले पर सरकार का साथ देगी.
शराबबंदी कानून पर चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ शपथ दिलाने से शराब बंदी लागू हो यह संभव नहीं. सही तरीके से कानून का पालन करा कर शराबबंदी कानून को लागू किया जा सकता है. नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार को लेकर जो दी गई है वह सही है. मोतियाबिंद के ऑपरेशन में बिहार के लोगों की आंख चली जाती है.
यह बताता है कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल क्या है. मुख्यमंत्री सिर्फ अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की बात करते हैं. बिहार के पीड़ित लोगों से मुख्यमंत्री का मुलाकात नहीं करते हैं. जहरीली शराब से हुई मौत के पीड़ित और आंख खराब हुए लोगों से मुख्यमंत्री मिलेंगे तो सच्चाई सामने आएगी. मुख्यमंत्री खुद अपनी आँख का इलाज दिल्ली में कराते हैं.
चिराग ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहे, मैं इसका समर्थन करता हूं. लेकिन बिहार में यह सही से लागू नहीं हो पा रहा है. विधानसभा में शराब की बोतल मिल रही है. जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है.