1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 09 Sep 2019 02:39:56 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : आईएनएक्स मीडिया केस को लेकर तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत काट रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम अब लालू प्रसाद यादव की राह पर चल पड़े हैं। जेल में बंद चिदंबरम ने गिरफ्तारी के बाद आज पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। चिदंबरम में 19 अगस्त के बाद आज पहली बार ट्वीट करते हुए अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए रखी है। चिदंबरम ने लिखा है कि उनकी गैरमौजूदगी में उनका परिवार उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को चलाएगा। आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव भी चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होने के बाद इसी तरीके से अपना ट्विटर हैंडल चला रहे हैं। https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1170944171810725888 गिरफ्तारी के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए चिदंबरम ने लिखा है कि लोगों ने उनसे दर्जनों बार पूछा है कि जिन अधिकारियों की इस मामले में संलिप्तता रही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? केवल मेरे खिलाफ कार्रवाई क्यों की गई? लोगों के इन सवालों का मेरे पास कोई जवाब नहीं है। चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसी भी अधिकारी ने कुछ भी गलत नहीं किया है, मैं नहीं चाहता कि किसी को गिरफ्तार किया जाए। ट्विटर पर चिदंबरम की सक्रियता यह बता रही है कि आने वाले दिनों में उनसे जुड़े मामलों पर वह अपनी बात रखते रहेंगे। https://twitter.com/PChidambaram_IN/status/1170944214139592704