DESK :चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसे संध्या अर्घ्य भी कहते हैं. भगवान भाष्कर को फल, ठेकुआ, चावल के कसार से अर्ध्य दिया जाता है.
आज सुबह से ही बाजार में फल दूकान में भीड़ लगी है. अर्ध्य के लिए सभी फल खरीदने निकले हैं. क्या आम क्या खास सभी लाइन में लगकर अपने नंबर का इंतजार कर रहे हैं. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी छठ पूजा के लिए फल खरीदने निकले हैं.
अशोक चौधरी पटना के इंकम टैक्स चौराहा गोलंबर पहुंचे और व्रत के लिए फल खरीदा. इस दौरान उन्होंने कहा कि घर में छठ पर्व हो रहा है और हम हर साल खुद ही फल खरीदने आते हैं. यहां फल थोड़ा दूसरे जगह की तुलना में महंगा मिलता है पर बहुत सारी वेराइटी मिलती है इसलिए यही से हर साल फल ले जाता हूं. इसके साथ ही अशोक चौधरी ने पूरे बिहार के लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी है.