PATNA: बिहार के बाहर रहने वालों लोग छठ में गांव आना चाह रहे हैं. लेकिन ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही है. विमान का किराया भी कई गुना बढ़ गया है. जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बात को लेकर टेंशन में है कि घर कैसे पहुंचे.
सबसे अधिक परेशानी दिल्ली से आने वाले लोगों को
सबसे अधिक परेशानी का सामना दिल्ली में रहने वाले बिहार के लोगों को हो रही है. वहां छठ के दौरान सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है. दिल्ली से बिहार के अलग-अलग शहरों से चलने वाली बसें भी एडवांस बुक है. मुंबई से पटना का किराया 25 अक्टूबर को एयर इंडिया का करीब 45 हजार रुपए हो गया है.
स्पेशल ट्रेनें भी फुल
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 15 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. लेकिन इसमें भी राहत नहीं है. बता दें कि दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहार के लोग दीपावली और छठ को लेकर घर आ रहे हैं. जिसके कारण ट्रेनों में सीटें फुल हैं. हर साल यही स्थिति होती है. छठ के बाद बिहार से जाने वाली ट्रेनों में भी यही स्थिति हो जाती है.