छपरा में बार डांसरों ने की अश्लीलता की सारी हदें पार, सांस्कृतिक कार्यक्रम में शर्म से पानी-पानी हुए लोग, देखें वीडियो

CHHAPRA : देशभर में विभिन्न तरीकों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. सामाजिक सेवकों की ओर से बिहार में भी दशहरा बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यूं तो देश भर में दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. वैसे तो छपरा जिले के रिविलगंज का दशहरा पूजा कई मायनों में खास और अलग होता है. लेकिन इसबार सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर ऐसा कुछ हुआ कि सभी लोग हैरत में पड़ गए. दुर्गा पूजा के समापन के बाद रिविलगंज में विसर्जन पूर्णिमा के बाद यानि एकम तिथि को शुरू होता है जो लगभग 35 घंटे तक चलता है. 


रिविलगंज में एक दर्जन से ज्यादा पूजा समितियां कतारबद्ध होकर प्रतिमा का विसर्जन करती हैं. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. लेकिन इसबार सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार डांसरों ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी. दरअसल सांस्कृतिक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा को बुलाया गया था. जहां बार बालाओं ने अश्लील भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए. 


ऑर्केस्ट्रा और डीजे पर प्रतिबंध के बावजूद भी खुले आसमान के नीचे छोटे कपड़े में बार बालाओं का नाच चलता रहा और लोग शर्म से पानी-पानी होते रहें. डांस भी ऐसा की कोई भी महिलाएं इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक मिनट भी ना ठहर पाए. आस्था के नाम पर कानून और समाज की बंदिशों को सरेआम ताक पर रख दिया गया. लोग भी साथ में झूमकर नाचे. लोगों ने डांसरों के ऊपर जमकर पैसे भी लुटाये. लेकिन ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अश्लील भोजपुरी गानों पर बार बालाओं को झुमाना ही सांस्कृतिक कार्यक्रम रह गया है.