CHHAPRA: बिहार समेत पूरे देश में प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी को रूला दिया है. 100 रुपये किलो तक बिक रहे प्याज ने लोगों की रसोई का जायका बिगाड़ कर रख दिया है. प्याज की बेतहाशा बढ़ रही कीमतों से आम लोग बेहाल हैं, वहीं सरकार की ओर से प्याज की कीमतों को कम करने की कोई पहल नहीं की जा रही है. प्याज की कीमतो में उछाल का साइडइफेक्ट ऐसा है कि अब पीस पर प्याज बेची जा रही है.
छपरा की मंडियों में प्याज 100 से 120 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. प्याज की बढ़ती कीमतों का साइड इफेक्ट ये है कि बाजार में अब पीस पर प्याज बेची जा रही है. कई दुकानों में प्याज को ग्राम के हिसाब से तौल कर बेचा जा रहा है तो वहीं कुछ दुकानदार 6 रुपये से 8 रुपये पीस एक-एक प्याज बेच रहे हैं तो कुछ दुकनदार 10 रुपये में 100 ग्राम प्याज दे रहे हैं.
बड़ा-छोटा जैसा प्याज है, दुकानदार उसी हिसाब से 6 से 8 रुपये प्रति पीस प्याज का रेट लगा रहे हैं. ग्राहकों की सहूलियत के लिए दुकानदारों ने पहले से ही 100 से 500 ग्राम तक वजन कर प्याज को पैक कर दिया है. साथ ही दुकानदारों ने प्याज को दुकान पर लटका दिया है. लोग अपनी जेब देखकर प्याज की खरीदारी कर रहे हैं.