CHHAPRA: छपरा में जहरीली शराब कांड में मौत का आंकड़ा लगभग 53 तक पहुंच गया है। लेकिन अब जो बड़ी बात सामने आ रही है उसे सुनकर हर कोई हैरान है। स्थानीय लोगों ने अब पुलिस पर ही आरोप लगा दिया है कि थाने में जब्त की गई स्प्रिट को पुलिस ने शराब कारोबारियों को बेच दी थी। ग्रामीणों ने संभावना जताई है कि उसी स्प्रिट से शराब बनाई गई, जिससे इतने लोगों की जान चली गई है।
दरअसल, थाने में जिस ड्रम में शराब रखी थी वह अब खाली पाया गया है। खाली ड्रम का वीडियो बनाकर उत्पाद विभाग के सचिव केके पाठक को भेज दिया गया है और कहा गया कि ज़हरीली शराब से मौत के लिए जिम्मेदार सिर्फ पुलिस है। पुलिस पर आरोप है कि जब्त की गई अवैध शराब के साथ-साथ कई सामान वे बेच देते हैं।
वहीं, दूसरी ओर उत्पाद विभाग के सचिव केके पाठक ने इस वीडियो के आधार पर दो अधिकारी को जांच के लिए थाने भेजा तो ग्रामीणों के आरोप लगभग सही थे। स्प्रिट का ड्रम खाली था तो वहीं, कई ड्रम में थोड़ा बहुत बचा था। इसके अलावा शराब मामले में जब्त किए गए अन्य सामान भी गायब थे। इसके बाद जांच करने पहुंचे उत्पाद कमिश्नर ने सैंपल लेकर उसे पटना भेज दिया है।