PATNA : बिहार विधानसभा के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के मतदान शुरू हो चुकी है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान को लेकर चप्पे-चप्पे पर पहरा तैनात किया गया है. जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी हो रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ऐसा किया गया है कि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. दियारा इलाके में नाव से पुलिस के जवान गश्ती करेंगे. निर्वाचन विभाग और पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जाएगी.
इसके साथ ही मतदान क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों द्वारा लगातार गश्ती की जाएगी. नदी तटों और दियारा इलाकों में नाव से पुलिस बलों द्वारा गश्ती की जाएगी. आसमान से विशेष हेलीकॉप्टर के माध्यम से नजर और त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पटना एयरपोर्ट पर विशेष हेलीकॉप्टर तैयार हैं, जो संकेत मिलते ही उड़ान भरने के लिए तैयार रहेगा.