DELHI: दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था। चौथे समन के बावजूद केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी केजरीवाल का इंतजार कर ही रहे थे कि अधिकारियों को केजरीवाल की चिट्ठी मिली।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर ईडी को उसके चौथे समन का जवाब भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय को खत लिखकर केजरीवाल ने इसे राजनीतिक समन बताया है। केजरीवाल ने एक बार फिर यह आरोप लगाया है कि बीजेपी का मकसद उनको गिरफ्तार करना है। उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए ईडी की तरफ से समन भेजे जा रहे हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी ईडी के समन पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं, फिर समन और गिरफ्तारी क्यों करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जो नेताभ्रष्ट होते हैं वो बीजेपी में चले जाते हैं, उनके मामले बंद कर दिये जाते हैं।हमने भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाएगा। बता दें कि इसी मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह जेल में बंद हैं।