BAGAHA: बगहा में रहने वाले मजदूर की हरियाणा के करनाल स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बता दें कि बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के लगुनाहा गांव निवासी भोला साह की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हरियाणा की करनाल में हत्या कर दी गयी है।
बिहार के बगहा निवासी 45 वर्षीय भोला साह हरियाणा के करनाल स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था। महापर्व छठ पूजा के मौके पर हरियाणा से उसे अपने घर जाना था लेकिन ठेकेदार ने मजदूर को छुट्टी नहीं दिया और मजदूरी का पैसा भी नहीं दिया। जिसे लेकर ठेकेदार के साथ मजदूर भोला का विवाद हो गया।
जिसके बाद भोला साह को लोहे के रॉड से इस कदर पिटाई की गयी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हरियाणा के करनाल में हुई इस घटना की जानकारी जब परिजनो को हुई तो उनके बीच कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं और आरोपी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।