PATNA : लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन आज खरना पूजा संपन्न हो गई. व्रतियों ने खरना पूजा के बाद प्रसाद ग्रहण किया और उसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो गई. अब कल यानी शनिवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, उसके अगले दिन सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.
खरना पूजा में गंगाजल से तैयार प्रसाद व्रतियों ने बनाया. गुड़ और दूध के साथ बनी खीर और रोटी का प्रसाद सब ने ग्रहण किया.
पटना के गंगा घाटों पर एनडीआरएफ और एसटीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है. बिहार पुलिस के जवान भी घाटों पर मौजूद रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने गंगा घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया था और कहा था कि वह खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. कल छठ को लेकर पटना के कई रूटों को कुछ घंटों के लिए बंद भी कर दिया जाएगा.