बिहार के अलग-अलग जिलों में छठ के दौरान डूबने से 4 की मौत

बिहार के अलग-अलग जिलों में छठ के दौरान डूबने से 4 की मौत

PATNA: बिहार में छठ घाट पर डूबने से अलग-अलग जिलों में चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में बच्चे अधिक है. 

मुजफ्फरपुर में छठ घाट पर तालाब में बच्चे का पैर फिसल गया और  डूबने से बच्चे की मौत हो गई. खगड़िया जिले के मडैया कुढ़ाघाट पर भी पैर फिसलने के कारण तालाब में बच्चा गिर गया लोग और डूबने से मौत हो गई है.  जिसके बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया. 

नालंदा और बेगूसराय में भी मौत

नालंदा जिले के वेना के गगनपुरा गांव में छठ के अर्घ्य के दौरान तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. ग्रामीणों के प्रयास से तुरंत बच्चे को नदी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बेगूसराय जिले के मंझौल थाना क्षेत्र के पवरा घाट पर बूढ़ी गंड़क नदी में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई.