चारा घोटाले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, जेल या बेल होगा फैसला

चारा घोटाले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, जेल या बेल होगा फैसला

RANCHI : डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई होगी, पिछले सप्ताह यह सुनवाई टल गई थी. न्यायाधीश के उपलब्ध न होने से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी. सुनवाई स्थगित कर दी गयी थी. 


लालू प्रसाद यादव के जमानत के मामले की सुनवाई झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की अदालत में होगी. न्यायमूर्ति सिंह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए यह मामला आज के लिए सूचीबद्ध है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव को 21 फरवरी को सजा सुनाई गई थी.


बता दें कि लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका में बढ़ती उम्र और 17 प्रकार की बीमारियां होने का हवाला दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया कि उन्होंने इस मामले में सजा की आधी अवधि जेल में पहले ही पूरी कर ली है. इस आधार पर उन्हें जमानत की सुविधा मिलनी चाहिए.