छपरा जेल में कैदियों के मोबाइल चलाने का फोटो वायरल, एसपी ने जांच के दिए आदेश

छपरा जेल में कैदियों के मोबाइल चलाने का फोटो वायरल, एसपी ने जांच के दिए आदेश

DESK: कुख्यात कैदियों द्वारा जेल में मोबाइल का उपयोग किए जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छपरा जेल प्रशासन की नींद उड़ गयी है। वही जेल की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गये हैं। वायरल हो रही तस्वीर छपरा जेल के वार्ड 20 की बतायी जा रही है जहां कई कुख्यात कैदियों को रखा गया है। जेल में बंद कुख्यात कैदी कितने आराम से बात कर रहा है यह आप भी देख सकते हैं। 


छपरा जेल के अंदर कुल सोलह सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं लेकिन जानकर हैरानी होगी कि इसमें ज्यादात्तर कैमरे खराब हैं। जो कैमरा काम कर रहा है वह बाहरी परिसर की ओर लगे हुए है जबकि कैदी वार्ड की तरफ एक भी कैमरा नहीं है। जेल में जैमर लगाने का काम भी आज तक पूरा नहीं हो सका है। जिसके कारण जेल के अंदर कैदी आसानी से मोबाइल पर बातचीत करते हैं।


जेल में बंद कुख्यात कैदियों द्वारा जेल के अंदर मोबाइल चलाने का फोटो वायरल होने के मामले पर सारण एसपी संतोष कुमार ने भी चिंता जतायी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद एक मोबाइल को जब्त किया गया है। वही जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि जेल में वायरल फोटो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।