ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Sep 2023 12:58:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार के बड़बोले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयानों से खुद की फजीहत तो करा ही रहे हैं सरकार को भी विरोधियों के तीखे हमलों का सामना करना पड़ रहा है। चंद्रशेखर के यह कहने पर कि भगवान राम ने उनके सपने में आकर रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने के लिए कहा था। इसपर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। बीजजेपी विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा है कि बिहार के शिक्षा मंत्री पूरी तरह से पागल हो चुके हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है।
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि चंद्रशेखर जब से बिहार के शिक्षा मंत्री बने तब से ही उनका विवादों से नाता रहा है। जबतक वे विवादित बयान नहीं देते हैं तबतक उनका खाना हजम नहीं होता है। उनके सपने आजकर भगवान राम आ रहे हैं तो हमारे सपने में भी भगवान श्रीकृष्ण रात में आए थे, बोले कि तुम्हारा पड़ोसी चंद्रशेखर पागल हो गया है इसका इलाज करवाओ। नहीं तो उनके पार्टी के लोगों को जाकर कहो कि वे इलाज कराएं।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण उनके सपने में आए थे और कहा था कि अगर उनकी पार्टी और गठबंधन के लोग इलाज नहीं करा रहे हैं तो चंदा इकट्ठा कर चंद्रशेखर का इलाज कराओ, कांके में ले जाकर भर्ती कराओ तब जाकर उनका दिमाग ठीक होगा। उन्होंने कहा कि बिना कांके में भर्ती कराए चंद्रशेखर की बीमारी का इलाज संभव नहीं है।
बता दें कि रामचरितमानस को लेकर लगातार विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री ने पिछले दिनों रामचरितमानस की तुलना पोटेशियम सायनायड से की थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि खुद भगवान राम उनके सपने में आए थे और इस तरह का बयान देने को कहा था। मंत्री के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि चंद्रशेखर का दिमान ठीक नहीं है और उन्हे पागलखाने में भर्ती कराने की जरूरत है।