DESK : पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले होने जा रहे चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव सभी राजनैतिक पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गए हैं. इस चुनाव में जीतने के लिए हर पार्टी जोर आजमाइश में लगी है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में इस बार कांग्रेस स्टार प्रचारकों की फौज उतारेगी.
इसी बीच कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. हैरानी वाली बात ये है कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का नाम नहीं है. वहीं, दो महीने पहले कांग्रेस में आए कन्हैया कुमार का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयानों से पार्टी को हमेशा मुश्किल में डालते रहते हैं. पंजाब कांग्रेस के कई नेता उनसे नाराज़ हैं. ऐसे में उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल न करने से सिद्धू एक बार फिर पार्टी के खिलाफ बागी रुख अख्तियार कर सकते हैं.
वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कन्हैया कुमार के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है.
कांग्रेस के अलावा बीजेपी भी इस चुनाव में जीत के लिए पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी प्रचार में उतारने जा रही है.