चंपारण की भूमि से गांधी को नमन कर 'समझो-समझाओ देश बचाओ' यात्रा पर निकले कुशवाहा

चंपारण की भूमि से गांधी को नमन कर 'समझो-समझाओ देश बचाओ' यात्रा पर निकले कुशवाहा

MOTIHARI : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण की भूमि से 'समझो-समझाओ देश बचाओ' यात्रा की शुरुआत की है। मोतिहारी के गांधी संग्रहालय से महात्मा गांधी को नमन करते हुए कुशवाहा सीएए और एनआरसी बिहार के लोगों को जानकारी देने निकले हैं। 

इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि देश और बिहार आज पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई की व्यवस्था नहीं होने से जूझ रही है। इन सब के बीच सीएए और एनआरसी के मुद्दे को उठाकर आग लगायी जा रही है। 

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पहले ही देश अभावों से जूझ रहा है। देश के नौजवानों के लिए नौकरी भी नहीं है, वैसे में दूसरे देश के लोगों को नागरिकता देकर कहां से समुचित व्यवस्था की जा सकती है। उन्होनें केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के हर आदमी से नागरिक होने का सबूत मांगा जाएगा। जो लोग बड़े और संपन्न लोग हैं वे तो अपना सर्टिफिकेट और जमीन का कागज तो दे देंगे लेकिन जो पिछड़े और गरीब तबके के लोग हैं, अनपढ़ है जिसके पास जमीन नहीं है वो कहां जाएंगे।

पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ईंजीनियर अभिषेक झा ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की  तुरकौलिया स्कूल चौक, मानिकपुर बाजार, अरेराज, मटिअरवा चौक, जगदीशपुर और अंत में बेतिया में जनसभा हुई । उन्हें यात्रा में लोगों का जबदस्त समर्थन मिल रहा है।