चंपारण के लाल रवि प्रकाश को मिला ब्रिक्स युवा इनोवेटर अवॉर्ड

1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 Nov 2019 08:26:29 AM IST

चंपारण के लाल रवि प्रकाश को मिला ब्रिक्स युवा इनोवेटर अवॉर्ड

- फ़ोटो

WEST CHAMPARAN: बिहार के पश्चिम चंपारण के हरसारी गांव के रहने वाले रवि प्रकाश को ब्रिक्स युवा इनोवेटर अवॉर्ड से नवाजा गया है. कच्चे दूध को अत्यधिक ठंडा करने वाले यंत्र का अविष्कार करने के लिए रवि को ब्रिक्स युवा इनोवेटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.


29 साल के रवि ने जिस यंत्र का अविष्कार किया वह छोटे और सीमांत डेयरी किसानों के लिए बेहत फायदेमंद है. रवि की इस उपलब्धि के साथ 25 हजार डॉलर भी जीता है. रवि प्रकाश नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरू से पीएचडी कर रहे हैं. 


दूध को फटने से बचाने के लिए रवि ने 'नैनो फ्लूड बेस्ड थेस चेंज डिवाइस' बनाई है. रवि तीन साल पहले समस्तीपुर की मिथिला डेयरी में काम करते थे. काम करने के दौरान दूध के खराब होने पर किसानों को बहुत नुकसान पहुंचता था. जिसके बाद उन्होंने इस डिवाइस को बनाने की सोची. रवि के इस कामयाबी पर बिहार के साथ पूरे देश को गर्व है.