बिना हेलमेट जब युवक का कटा चालान तो युवक ने शरीर पर छिड़क लिया पेट्रोल , पुलिस ने लिया हिरासत में

PURNIA: पूर्णिया में एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देख पुलिस भी सकते में आ गई. मामला शहर के आरएन शाह चौक के पास का है जहां बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवक को जब पुलिस ने रोका और उसका चालान काटना चाहा तो युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और खुद को आग लगाने की कोशिश की. युवक के इस कदम को देख वहां मौजूद लोग और पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई. सड़क के बीचो बीच यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. बाद में जब वहां मौजूद लोगों ने उस युवक की हाथ से माचिस छीना तब जाकर मामला शांत हो सका.

हंगामा कर रहे युवक ने सड़क पर ही चिल्ला चिल्कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए और जमकर आरोप लगाए. युवक के मुताबिक उसके पास हेलमेट नहीं था. जांच के दौरान जब पुलिस वाले ने उसे रोका तो उसने पुलिस वाले से गुहार लगायी और अपनी गलती के लिए कई बार माफी भी मांगी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने उसकी एक भी बात नहीं सुनी. पुलिस वाले को बातों को अनसुना करता   देख युवक ने खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़क लिया.

इस मामले पर ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार ने जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने कानून के मुताबिक चालान काटा, लेकिन युवक ने खुदकुशी की कोशिश की. इस बीच पुलिस वालों ने युवक को थाने में बिठाकर उससे पूछताछ की.