सीवान में एक हफ्ते में दूसरी बड़ी लूट: ज्वेलरी शॉप से 20 लाख के गहने लूटे, हथियार लहराते भागे अपराधी Bihar News: बिहार में हुई अब तक की सबसे बड़ी टैलेंट सर्च परीक्षा, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इस दिन सम्मानित करेगी सरकार Bihar News: बिहार में हुई अब तक की सबसे बड़ी टैलेंट सर्च परीक्षा, उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इस दिन सम्मानित करेगी सरकार दरभंगा के एक दवा दुकान में 7 लाख की चोरी, पुलिस की गश्ती पर सवाल Bihar Crime News: दहेज में एक लाख नहीं देने पर महिला की हत्या, पति और ससुराल वालों पर आरोप Bihar Teacher News: रडार पर बिहार के दो जिलों के 250 से अधिक शिक्षक, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब Bihar Teacher News: रडार पर बिहार के दो जिलों के 250 से अधिक शिक्षक, शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब पटना में सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को और किया जाएगा मजबूत, 3357 CCTV के बाद अब फिर लगेंगे 650 कैमरा Bihar News: बिहार में अब फल और सब्जियों की बर्बादी रोकेगी सरकार, समस्या के समाधान में खर्च किए जाएंगे ₹करोड़ो BIHAR NEWS : पटना में इस जगह खूब हुई पत्थरबाजी और जमकर चला लाठी-डंडा झगड़ा, जानिए क्या रही वजह
1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Sep 2021 04:30:29 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार के मौसम में अगले दो से तीन दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की ओर कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। जिसके बाद पटना समेत 11 जिलों में ‘गुलाब’ का असर गहरे दबाव के रूप में परिवर्तित होकर चक्रवाती हवा के रुप में सक्रिय हो गया है। गुलाब तूफान ओडिशा होते हुए आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टम की तरफ बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों के भीतर यह तूफान आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकरा सकता है। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम भाग स्थित झारखंड और बिहार में इसका असर कम दिखेगा।
इस दौरान बिहार और झारखंड में काले बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में गुलाब तूफान की सक्रियता के वजह से बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण मध्य स्थित पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, पटना, गया, बक्सर सहित 11 जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बिहार के अधिकांश हिस्से में आसमान पर काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान 5 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्व और दक्षिण-पूर्व की तरफ हवा तेज चलेगी।
बता दें कि बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के ओडिशा और आंध्र प्रदेश से आज टकराने की संभावना जतायी गयी है। इसे लेकर मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान "गुलाब" ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में आज 26 सितंबर की शाम को टकराएगा। इस तूफान की वजह से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। निचले इलाकों में बचाव दल को भेजा गया है और लोगों को बाहर निकालने का काम भी जारी है। इस तूफान की वजह से जिन जिलों में स्थिति गंभीर हो सकती है वहां ODRF के 42 दल और NDRF के 24 दलों को तैनात किया गया है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि चक्रवात गुलाब को लेकर ओडिशा भवन में एक बैठक आयोजित की गयी। चक्रवात गुलाब के आज रात तक राज्य के करीब 10 जिलों में आने की संभावना जतायी गयी है जिसे लेकर हुई। जिसमें कई जरूरी बातों पर चर्चा की गयी।
मौसम विभाग ने बताया है कि चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में आज यानि 26 सितंबर की शाम को टकराएगा। साथ ही इस तूफान के की वजह से 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है।
गुलाब तूफान को लेकर IMD ने कहा है कि यह 26 सितंबर की शाम तक कलिंगपत्तनम के आसपास विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तटों की ओर बढ़ सकता है। चिह्नित जिलों में कई निचले इलाके डूब जाएंगे। ओडिशा के दक्षिणी क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में अचानक बाढ़ आने की और भूस्खलन होने की आशंका भी है।