CHAIBASA: बूरूगेलीकेरा में 7 पत्थलगड़ी के विरोध करने वाले सात लोगों की हत्या मामले में आज चाईबासा पुलिस ने फजीहत के बाद बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने पत्थलगड़ी नेता रणसी बुढ और सुखराम बुढ को भी गिरफ्तार किया है. सभी पत्थलगड़ी समर्थकों पर सात आदिवासियों की हत्या का आरोप है.
एसआईटी का हुआ था गठन
इस नरसंहार को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने एसआईटी जांच के आदेश दिये थे. साथ ही अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया था और कहा था कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. खुद हेमंत ने परिजनों से मुलाकात भी की थी.
राज्यपाल ने डीजीपी को किया था तलब
सात लोगों की हत्या मामले में आज राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने डीजीपी केएन चौबे को राजभवन तलब किया. इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने को कहा . राज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया कि आरोपियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाए. राज्यपाल ने पूरे राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखते हुए समुचित शांति बहाल रखने का निर्देश भी दिया. बता दें कि 19 जनवरी को पत्थलगड़ी का विरोध करने पर सात लोगों की हत्या कर दी गई थी.