पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा 7 लोगों की हत्या का मामला, घटनास्थल से 3 किमी दूर सभी शवों को पुलिस ने किया बरामद

पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा 7 लोगों की हत्या का मामला, घटनास्थल से 3 किमी दूर सभी शवों को पुलिस ने किया बरामद

RANCHI: चाईबासा जिले में पत्थलगड़ी समर्थकों के द्वारा सात लोगों की हत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल से 3 किमी दूर गुलीकेरा गांव से आज सभी शवों को बरामद कर लिया है. जिस जगह से शव बरामद हुआ है वह चारों तरफ से जगंलों से घिरा हुआ है.

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

सात लोगों की हत्या के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया हैं. कहा किइस घटना से मैं आहत हूं. कानून सबसे उपर है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. 

पंचायती के दौरान हुआ था विरोध

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चाईबासा और पश्चिम सिंहभूम जिले के बॉर्डर एरिया पर स्थिति बुरुगुलीकेला गांव में पत्थलगड़ी को लेकर पंचायती हो रही थी. इस दौरान ही कुछ लोगों ने विरोध किया था. जिसके बाद पत्थलगड़ी समर्थकों ने सात लोगों को पंचायत स्थल से दूर लेकर गए और सभी की हत्या कर दी.

 

शवों को बरामद करने में लगे थे हजारों जवान

घटना मंगलवार को दोपहर के बाद हुई थी. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद शवों की तलाश में झारखंड पुलिस के जवान और सीआरपीएफ के हजारों जवानों को शवों की खोज में लगाया गया था. कल शाम से ही जवान सर्च अभियान चला रहे थे. लेकिन आज सभी शवों को घटनास्थल से तीन किमी दूर बरामद किया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.