BUXAR : इस वक़्त एक बड़ी खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है जहां आपसी विवाद में चाचा ने अपने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
घटना बक्सर जिले के धनसोइ थाना क्षेत्र के खोचरिहा गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद में चाचा ने अपने भतीजे को गोली मार दी. गोली लगने से भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी चाचा के घर छापेमारी की. आरोपी चाचा तो फरार था लेकिन पुलिस को उसके घर से भारी मात्रा में हथियार मिले जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कवायद तेज कर दी है. वहीं, मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.