बड़ी खबर; बिहार में अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करेगी केंद्र सरकार, जहानाबाद में बनेगा सेंट्रल IB का दफ्तर

बड़ी खबर; बिहार में अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करेगी केंद्र सरकार, जहानाबाद में बनेगा सेंट्रल IB का दफ्तर

PATNA: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बिहार में अपने खुफिया तंत्र को मजबूत करने का फैसला लिया है. सेंट्रल IB की टीम अब बिहार में स्थायी रूप से तैनात रहेगी. बिहार के जहानाबाद में आई बी अधिकारियों के लिए दफ्तर और आवास बनने जा रहा है. जहानाबाद में IB का दफ्तर खोलने की मंजूरी केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने काफी पहले ही बिहार के जहानाबाद में अपना दफ्तर और अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए आवास बनाने का फैसला लिया था. ऑफिस और आवास बनाने के लिए राज्य सरकार से जमीन की मांग की गयी थी. बिहार सरकार ने आज जमीन देने का फैसला ले लिया. जहानाबाद के इरकी में 80 लाख रूपये में जमीन खरीदी गयी है. इसमें Subsidiary IB का दफ्तर खुलेगा. क्या है SUBSIDIARY IB Subsidiary IB सेंट्रल आई बी का ही अंग है, जो राज्यों में काम करता है. ब्रिटिश काल में इसे प्रोविंसियल स्पेशल ब्रांच के नाम से जाना जाता था. अब स्पेशल ब्रांच यानि विशेष शाखा राज्य सरकार के जिम्मे है, जिसका मुख्य काम राज्य सरकार के लिए खुफिया सूचना इकट्ठा करना होता है. जबकि Subsidiary IB सीधे केंद्र सरकार को रिपोर्ट करती है. उसका काम राज्य में सियासी गतिविधियों से लेकर आपराधिक मामलों पर नजर रखने का होगा.