कॉपी जांच में गड़बड़ी करने वाले पटना के 70 शिक्षकों पर गिरी गाज, होंगे सस्पेंड

कॉपी जांच में गड़बड़ी करने वाले पटना के 70 शिक्षकों पर गिरी गाज, होंगे सस्पेंड

PATNA : कॉपी जांच में गड़बड़ी करने वाले पटना के 70 शिक्षकों पर CBSE ने बड़ी कार्रवाई की है. CBSE ने पटना क्षेत्रीय कार्यालय को सभी शिक्षकों पर कार्यवाई करने करने का आदेश दे दिया है. 


सभी 70 शिक्षकों पर10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2019 की कॉपियों की जांच में गड़बड़ी का आरोप है. सभी शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश संबंधित स्कूल को दे दिया गया है. सभी स्कूलों को नोटिस भेजा गया है, संबंधित शिक्षक को नोटिस मिलने के 10 दिन के अंदर 15 या 30 दिनों के लिए निलंबित करें.


सिटी को-ऑर्डिनेटर राजीव सिन्हा ने बताया कि कॉपियों का मूल्यांकन सही हुआ था. कंप्यूटर में इंट्री के दौरान टाइपोग्राफीरी एरर आ गया था. यह काफी कम था. इस पर बोर्ड ने कार्रवाई की है. सिन्हा ने कहा कि रिजल्ट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था. गलत अंकों को सुधार कर रिजल्ट जारी किया गया था.