ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन

CBSE 12वीं की परीक्षा में गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

CBSE 12वीं की परीक्षा में गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

PATNA: सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का नतीजे घोषित कर दिए।अच्छे रिजल्ट से उत्साहित गोल इंस्टीट्यूट के छात्र एवं छात्राओं ने सफलता का उत्सव मनाया।


इस परीक्षा में 95.6% अंक प्राप्त करने वाले रूमाइसा मारिया ने कहा कि 10वीं पास करने के बाद में असमंजस में थी कि आगे की तैयारी के लिए किस इंस्टीट्यूट को चुनूं लेकिन गोल इंस्टीट्यूट से तैयारी करने का निर्णय हमारे जीवन का अबतक का सर्वश्रेष्ठ निर्णय रहा और हमें बहुत खुशी है कि हमने गोल इंस्टीट्यूट से तैयारी कर बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों में बहुप्रतिक्षित सफलता पाया। गोल एजुकेशन विलेज से तैयारी कर रही रूमाइसा ने बताया कि बोर्ड में अच्छे मॉर्क्स के साथ-साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में 690 मार्क्स आने कि संभावना है और उम्मीद है कि पहले प्रयास में ही टॉप मेडिकल कॉलेजों में से एक में दाखिला मिलेगा। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गोल इंस्टीट्यूट के पूरे टीम को देते हुए रूमाइसा ने कहा कि गोल इंस्टीट्यूट द्वारा बोर्ड और कॉम्पीटीशन दोनों की तैयारी एक साथ इस प्रकार करवाई गई कि बिना किसी अन्य सहायता के दोनों परीक्षा में एक ही बार में सफलता प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंनें अपने सफलता के लिए गोल इंस्टीट्यूट के प्रतियोगी माहौल और यहां के शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि गोल इंस्टीट्यूट में कॉम्पीटिटीव तैयारी एवं टेस्ट में साथ-साथ पर्सनल केयर के कारण हमने यह सफलता प्राप्त की है ।


96% स्कोर करने वाली गोल इंस्टीट्यूट की पायल रानी बताती है कि गोल का स्टडी मेटेरियल एवं काम्पीटशन के साथ-साथ बोर्ड बेस्ड टेस्ट इस तरह से लिया जाता है कि छात्रों को बोर्ड और कॉम्पीटशन दोनों एक साथ पहले प्रयास में ही निकालना आसान हो जाता है। पायल बताती है की गोल इंस्टीट्यूट के सहयोग से हमने बोर्ड में अच्छे मार्क्स के साथ-साथ मेडीकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी पहले प्रयास में ही 645 मार्क्स स्कोर किया है, और हमें उम्मीद है कि इस रिजल्ट के साथ अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेकर अच्छा डॉक्टर्स बनने का सपना पूरा होगा। इसके अलावा गोल के कई अन्य छात्र आदित्य रंजन 95% मार्क्स, रश्मि रंजन  94.2% मार्क्स, साक्षी कुमारी 94% मार्क्स, मो. इर्तजा जावेद 94% मार्क्स एवं कई अन्य छात्रों ने 90% से अधिक मार्क्स लाकर गोल के गौरवान्वित किया है।


सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर विपीन सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छात्रों की सफलता छात्रों का मेहनत एवं समस्त गोल टीम की सफलता है और हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस वर्ष हमारे छात्र बोर्ड में अच्छे स्कोर के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में भी सफलता के परचम लहराकर यह सिद्ध करेंगे की गोल इंस्टीट्यूट पूर्वी भारत का नम्बर 1 इंस्टीट्यूट है ।


छात्रों को बधाई देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेट डॉयरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार गोल इंस्टीट्यूट के 100 से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक स्कोर कर संस्थान को गौरवान्वित किया है और आने वाले नीट के परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में और बेहतर आने की संभावना है क्योंकि इस वर्ष नीट में पूछे गए प्रश्न पूरी तरह से गोल संस्थान में पूछे गए प्रश्नों की तरह ही था। संस्थान के आनंद वत्स ने कहा कि हमारी संस्थान 10वीं पास छात्रों के लिए फाउण्डेशन कोर्स एवं 12वीं पास छात्रों के लिए टारगेट कोर्स के माध्यम से मेडिकल एवं इंजिनियरिंग की तैयारी करवाएगी जिसमें छात्रों के प्रतिभा के अनुसार 100% तक छात्रवृत्ति देगी।