ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें

कंटेनर और बाइक में हुई टक्कर, 4 मजदूरों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा

1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Thu, 23 Mar 2023 01:21:28 PM IST

कंटेनर और बाइक में हुई टक्कर,  4 मजदूरों को रौंदा, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर पीटा

- फ़ोटो

ROHTASH : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा दखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन कहीं न कहीं से सड़क हादसों की वजह से मौत का मामला निकल कर सामने न आता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास जिले से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक बेलगाम कंटेनर और बाइक में जबरदस्त टक्कर हुई है। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 


मिली जानकारी के मुताबिक,  रोहतास में बाइक पर सवार होकर मजदूरी करने जा रहे तीन युवकों सहित एक अन्य को अनियंत्रित कंटेनर ने कुचल दिया है। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 


बताया जा रहा है कि, यह घटना दरिहट इलाके के बेरकप की है। जहां चैनपुर के रहने वाले 3 मजदूर युवक एक ही बाइक पर सवार होकर गोपी बीघा स्थित गोडाउन में सीमेंट लोड करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बेरकप के नजदीक डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग पर एक अनियंत्रित टैंकर ने रौंद दिया। इस दौरान वहां खड़ा एक अन्य गांव का युवक भी चपेट में आ गया। इस हादसे के दौरान बाइक सवार एक युवक शिव कुमार भुईंया जो अपने ससुराल आया था, उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन में कोहराम मचा है।  


इस हादसे में लाला भुइयां एवं शिवा कुमार भुइयां गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क किनारे खड़ा एक अन्य व्यक्ति स्वामी नाथ भुइयां भी कंटेनर की चपेट में आ गया जिससे वह घायल हो गया। शिव कुमार भुइयां और एक अन्य घायल शिवा कुमार इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के रहने वाले बताए जाते हैं।  तीसरा घायल युवक औरंगाबाद जिले के बघोरी बीघा गांव का रहने वाला है।  तीनो चैनपुर में रहकर मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहे थे.आज गुरुवार की सुबह भी मजदूरी करने के लिए डेहरी आ रहे थे। इस क्रम में सभी दुर्घटना के शिकार हो गए। 


इधर, घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने डेहरी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया। शव को सड़क पर ही रखकर हंगामा करने लगे। इसके साथ ही ग्रामीणों के द्वारा ड्राइवर को बंधक बनाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया औरबंधक बनाए गए ड्राइवर को किसी तरह छुड़ाकर थाने ले गई। वहीं स्थानीय लोग सड़क पर शव को रखकर मुआवजे की मांग करने लगे और डेहरी नासरीगंज सड़क मार्ग को जाम कर दिया।