DESK : कैंसर से जंग लड़ रहे साउथ के एक्टर थवासी का निधन हो गया. वो रजनिकांत के साथ भी काम कर चुके थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था जिसके बाद उन्हें मदुरई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी.
सोमवार को थवासी ने अंतिम सांस ली. थवासी के निधन के बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.बता दें कि पिछले हफ्ते थवासी का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा बताते हुए लोगों से फाइनेंशियल मदद की गुहार लगाई थी.
थवासी का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी मदद के लिए कई एक्टर आगे आए थे. थवासी पिछले 30 सालों से साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और कई सारी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. थावसी की आखिरी फिल्म रजनीकांत की Annaatthe थी, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है. थवासी ने अपने वीडियो में कहा था कि
'मैंने साल 1993 में आई फिल्म Kizhakku Cheemayile से लेकर रजनीकांत की फिल्म Annaatthe तक में काम किया था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसी बिमारी का शिकार हो जाऊंगा.'