Cancelled Trains List:यूपी-बिहार या बंगाल जा रहे तो पहले चेक कर लें लिस्‍ट, 500 से ज्यादा ट्रेनें आज रद्द

Cancelled Trains List:यूपी-बिहार या बंगाल जा रहे तो पहले चेक कर लें लिस्‍ट, 500 से ज्यादा ट्रेनें आज रद्द

DESK: अगर आज आपका भी ट्रेन से यात्रा करने का प्लान है, तो घर से स्‍टेशन के लिए निकलने से पहले रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर अपनी ट्रेन का स्‍टेटस जरूर चेक कर लें. क्‍योंकि भारतीय रेलवे ने गुरुवार 16 फरवरी को 517 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसमें यूपी, बिहार, पंजाब, मध्‍यप्रदेश और बंगाल में चलने वाली ट्रेनें ज्‍यादा रद्द हुई हैं.


बता दे भारतीय रेलवे ने आज यानी गुरुवार 16 फरवरी 2023 को 517 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जिसमें आंशिक और पूर्ण ट्रेनों की लिस्ट शामिल हैं. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के अनुसार सुबह 8 बजे तक 459 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है.जहां 58 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. इसमें मुख्य रूप से दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र और पंजाब की कई ट्रेनें शामिल हैं. आज जो ट्रेनें रद्द हुई हैं, उनमें पैसेंजर, मेल और सुपरफास्‍ट गाडियां शामिल हैं.


साथ ही होली के मौके पर भीड़ को देखते है स्पेशल train चलाने जा रही है. इंडियन रेलवे ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पहले ही यात्रियों को दी जा चुकी है. इसी दौरान में 9 और जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. 04048/04047 आनंद विहार मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्स  ये 04048 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस छह व आठ मार्च को आनंद विहार से रात 11:00 बजे खुलकर अगले दिन रात 11:15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04047 मुजफ्फरपुरआनंद विहार आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस सात व नौ मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 11:00 बजे खुलकर अगली रात 11:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.