1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Oct 2023 11:30:32 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बड़ी खबर कनाडा से आ रही है, जहां एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में दो ट्रेनी पायलट समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। दोनों ट्रेनी पायलट भारत के रहने वाले थे। कनाडा पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
दोनों भारतीय ट्रेनी पायलटों की पहचान अभय गडरू और यश विजय रामुगड़ेके रूप में हुई है, जो मुंबई के रहने वाले थे। इन दोनों के अलावा विमान पर सवार एक अन्य शख्स की भी हादसे में मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका चिलिवैक में एक मोटल के पीछे पेड़ों से टकरा गया। इस दुर्घटना के बाद विमान में सवार दो भारतीय पायलटों समेत अन्य पायलट की भी मौत हो गई।