CAA-NRC के खिलाफ पटना के गांधी मैदान पहुंचा बड़ा मार्च, अलर्ट पर जिला प्रशासन

CAA-NRC के खिलाफ पटना के गांधी मैदान पहुंचा बड़ा मार्च, अलर्ट पर जिला प्रशासन

PATNA : देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसके साथ ही NRC और NPR का भी विरोध किया जा रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां भारी संख्या में प्रदर्शनकारी गांधी मैदान पहुंचे हैं. सैकड़ों की संख्या में गांधी मैदान पहुंचे प्रदर्शनकारी NPR, CAA और NRC का विरोध कर रहे हैं. 


नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ शनिवार को गया से 'गांधी मार्च' निकाला गया. विभिन्न वाहनों के जरिये भारी संख्या में लोग इस मुहीम के साथ जुड़ते गए. शांतिपूर्ण तरीके से इस प्रदर्शन का आह्वान किया गया है. लेकिन फिर भी पटना जिला प्रशासन अपनी ओर से पूरी तैयारी में जुटी हुई है. पटना एसएसपी खुद कमान संभाले हुए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने पटना बाईपास के पास प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन आंदोलन कर रहे लोग शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ते गए. अब यह आंदोलन पटना गांधी मैदान पहुंच गया है. 


बिहार सरकार की ओर से 15 मई से NPR कराने को लेकर गज़ट जारी करने विरोध में अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने के लिए यह प्रदर्शन हो रहा है. NPR, CAA और NRC के बहिष्कार किया जा रहा है. इस गांधी मार्च का आहवान पूरे बिहार के लिए किया गया है. बक्सर, आरा, बेगुसराई, मुजफ्फरपुर, नालंदा समेत कई शहरों के लोग 'गांधी मरस के बैनर तले गांधी मैदान के लिए कूच करेंगे.