MUZAFFARPUR : इस वक़्त एक बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां बाईपास निर्माण कर रही कंपनी के प्लांट में घुसकर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध एक दर्जन राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की है. फायरिंग करने के बाद बदमाश माधौल गांव की ओर भाग निकले. इस घटना के बाद से कर्मचारियों में दहशत का महिल देखने को मिल रहा है और निर्माण का काम ठप कराया गया है.
घटना मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन के माधौल के पास हुई. फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद एएसपी अभियान, एएसपी वेस्ट और तुर्की ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को मौके से आधा दर्जन खोखा भी मिला है. एएसपी अभियान विजय शंकर ने बताया कि रंगदारी को लेकर आपराधिक तत्वों ने फायरिंग की है. अपराधियों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे बाइक से छह अपराधी पहुंचे थे. उन्होंने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की और साथ ही पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इसके बाद मौके से भाग निकले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उन्होंने ने बताया कि कैम्प कार्यालय पर पुलिस की तैनाती है लेकिन प्लांट पर कोई सुरक्षा नहीं है. पहले भी सुरक्षा की मांग की गई है लेकिन अबतक सुरक्षा नहीं मिल सकी है.