BUXAR : इस वक्त एक ताजा खबर बक्सर से सामने आ रही है. जहां पैक्स चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग में एक प्रत्याशी ने शिकायत की है कि मतगणना के दौरान धांधली हुई है. अध्यक्ष पद के लिए वोट पोलिंग से ज्यादा मत काउंटिंग में निकले हैं. प्रत्याशी ने आयोग में चुनाव परिणाम को रद्द कर कार्रवाई की मांग की है.
घटना बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड की है. जहां हरपुर-जयपुर पंचायत के उमाशंकर सिंह उर्फ़ छोटक सिंह ने निर्वाचन आयोग में इस बात की शियाकत की है कि पैक्स चुनाव में धांधली हुई है. आयोग में की गई शिकायत के मुताबिक हरिनारायण सिंह के पक्ष में मतगणना की गई है. अध्यक्ष पद के लिए वोट पोलिंग से ज्यादा मत काउंटिंग में निकले हैं. वोटिंग के दिन कुल 1709 मतदान हुआ था लेकिन काउंटिंग में 1715 वोट निकले.
उमाशंकर सिंह उर्फ़ छोटक सिंह ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कर दोषी पदाधिकारियों और कर्मियों के ऊपर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका आरोप है कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर जान बूझकर किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में मतगणना हुआ है.