1st Bihar Published by: Ajay RaI Updated Sat, 29 Aug 2020 08:41:47 AM IST
- फ़ोटो
BUXAR : इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से है, जहां रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
मामला जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के जासो गांव के समीप रेलवे ट्रैक की है. बताया जा रहा है कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है और साक्ष्य को छुपाने की नियत से रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया ताकि ये मर्डर की जगह हादसा लगे.
शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर उसपर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच जीआरीपी और मुफ्फसिल थाने के पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया गया है.