1st Bihar Published by: Ajay Ray Updated Fri, 13 Nov 2020 06:20:19 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR : जिले में दो अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के आड़ मृतकों के घर में मातम पसरा है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं.
बक्सर जिले में दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के अलग-अलग स्टेशनों पर शुक्रवार को दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बक्सर के राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि डुमरांव स्टेशन के समीप शुक्रवार को सुबह में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई.
जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने आगे जानकारी दी कि टुडीगंज स्टेशन के समीप एक अन्य युवक की भी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक युवकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है.