बक्सर में ट्रेन की चेन खींच उतर गए प्रवासी, पुलिस ने 14 प्रवासियों को पकड़ा

बक्सर में ट्रेन की चेन खींच उतर गए प्रवासी, पुलिस ने 14 प्रवासियों को पकड़ा

BUXAR : अन्य राज्यों से बिहार वापस आ रहे प्रवासी क्वॉरेंटाइन सेंटर को लेकर खौफजदा हैं. सूरत से दरभंगा जा रहे श्रमिक एक्सप्रेस में सवार प्रवासी मजदूरों ने बक्सर के चौसा में ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी चेन पुलिंग करने के बाद कई प्रवासी मजदूर वहां से उतर कर पैदल ही फरार होने के जुगाड़ में लग गए लेकिन मौके पर मुस्तैद पुलिस ने 14 प्रवासियों को पकड़ लिया.

पुलिस ने चेन पुलिंग कर भाग रहे 14 प्रवासियों को हिरासत में लिया है. इन सभी को बक्सर जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सूरत से दरभंगा जा रहे श्रमिक एक्सप्रेस में सवार सभी यात्री बक्सर और उसे आसपास के इलाके के रहने वाले हैं. इन लोगों ने बक्सर स्टेशन के पहले चौसा के पास चेन पुलिंग की और वहां से उतर कर चलते बने

लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण प्रवासियों की प्लानिंग धरी की धरी रह गई और आखिरकार उन्हें फिर वापस जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया. इसके पहले भी कई ट्रेनों की चेन पुलिंग प्रवासियों ने की है. बता दें कि लॉकडाउन के कारण फंसे मजदूरों को ट्रेनें से बिहार लगाया जा रहा है. निर्धारित स्टेशन पर आने के बाद मजदूरों को क्वॉरेंटान सेंटर में रखा जा रहा है. अब तक लाखों मजदूर बिहार आ चुके है.