बक्सर में RJD नेता के बेटे का मर्डर, लावारिस हाल में मिला शव

1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Dec 2020 10:04:57 AM IST

बक्सर में RJD नेता के बेटे का मर्डर, लावारिस हाल में मिला शव

- फ़ोटो

BUXAR : इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां बेखौप अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. आए दिन अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 

ताजा मामला जिले के आद्योगिक थाना इलाके के सारिमपुर की है, जहां राजद नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को लावारिस हाल में बधार में फेंक दिया. 

मृतक की पहचान राजद के एससी -एसटी जिलाध्यक्ष संतोष भारती के बेटे के रुप में की गई है. बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक अज्ञात शव सरिमपुर गांव के बधार में फेंका हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान में जुट गई थी. मृतक की पहचान राजद नेता संतोष भारती के बेटे के रुप में की गई है.