ब्रेकिंग न्यूज़

हार्वर्ड केनेडी स्कूल के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश, बिहार के विकास और विजन पर करेंगे चर्चा Bpsc re exam update:क्या 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा होगी रद्द? कोर्ट में सुनवाई अधूरी...फिर होगी बहस Health Tips:गर्मी के मौसम में कितना पानी पीना चाहिये ? बाथरूम में नहा रही महिला का पति के दोस्त ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया यौन शोषण Bihar News: सांसद संजय झा ने राज्यसभा में मखाना किसानों के लिए MSP की उठाई मांग, JDU महासचिव ने बताया ऐतिहासिक कदम New Motor Vehicle Fines 2025: लहरिया कट बाइक चलाने वाले हो सावधान...पकड़े जाने पर देना होगा इतना जुर्माना BJP में खलबली के बाद सम्राट चौधरी का यू-टर्न: अपनी मां की जयंती पर राजकीय समारोह के फैसले को वापस लेने की मांग की, सीएम को लिखा पत्र Bihar Police News: बिहार के DGP विनय कुमार ने अश्लीलता फैलाने वालों को दी सख्त चेतावनी Life Style: 25 साल की उम्र के बाद महिलाएं जरूर खाएं ये पांच फल, मिलेंगे जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स Bollywood News: एक्टर पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी का पहला गाना रिलीज, म्यूजिक वीडियो के जरिए एक्टिंग में किया डेब्यू

बक्सर में शराबी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने थाने को घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बक्सर में शराबी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने थाने को घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

13-Jan-2020 05:37 PM

BUXAR : पुलिस को दो शराबियों को पकड़ना उस वक़्त महंगा पड़ गया. जब भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना बक्सर जिले की है. जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. जिसे लेकर कुछ समय के लिये अफरातफरी मच गई. डीएसपी ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने वरीय अधिकारी की बात को भी ठेंगा दिखा दिया. उसके बाद भीड़ को मौके से हटाने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ लाठियां चटकानी शुरू कर दी. 


पुलिस ने किया लाठीचार्ज
घटना बक्सर जिले के मुरार थाना की है. जहां शराबी को छुड़ाने के लिए गांव के लोगों ने मुरार थाना को घेर लिया. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को डुमरांव डीएसपी समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने पुलिस के जवानों को लाठीचार्ज करने का आदेश दे दिया. पुलिस को लाठियां भांजते देख ग्रामीण भाग गये.


पुलिसवालों ने दो शराबियों को पकड़ा
पुलिस की लाठीचार्ज से नाराज  ग्रामीणों ने चौगाईं-बगेन मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. बता दें कि रविवार की रात मुरार थाना की पुलिस ने चौगाईं गांव से दो शराबी संतोष कुमार और सुभाष राम को शराब के नशे में हंगामा करते हुए पकड़ लिया. जब इसकी सूचना सोमवार की सुबह चौगाईं गांव के लोगों को मिली तो वे आक्रोशित हो गये और दोनों शराबियों को छुड़ाने के लिए मुरार थाना पहुंच गये. जहां लोगों ने दोनों को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे. इसके बाद जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो करीब तीस की संख्या में लोगों ने मुरार थाना का घेराव कर दिया.


लोगों ने पुलिस पर शराब बेचवाने का लगाया आरोप
बक्सर के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार पुरिको के मुताबिक थाना का घेराव और शराबियों को छुड़वाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जितने भी लोगों ने थाने का घेराव और सड़क जाम किया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उधर दूसरी ओर चौगाईं के लोगों ने कहा कि मुरार थाना की पुलिस इलाके में शराब बिकवा रही है. जिससे लोग शराब पी रहे हैं. अगर पुलिस शराब तस्करों पर कार्रवाई करती तो शायद आज एक भी युवक शराब के नशे में गिरफ्तार नहीं होता. पुलिस को कई बार सूचना दी गयी कि गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है लेकिन आज तक थानाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं की. साथ ही शराब तस्करों से मिलकर शराब बिकवाते हैं.