बक्सर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मर्डर, जुलूस का ट्रैक्टर फंसने के बाद एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

बक्सर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मर्डर, जुलूस का ट्रैक्टर फंसने के बाद एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

BUXAR :  जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा विसर्जन जुलूस का ट्रैक्टर फंसने के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना बक्सर जिले के कृषब्रह्म थाना इलाके की है. जहां नोनियापुरा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मृतक व्यक्ति की पहचान नोनियापुरा गांव के रहने वाले गुप्तेश्वर प्रसाद के बेटे मुन्ना प्रसाद (40) के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया कि कुछ लड़के पूजा करने के बाद विसर्जन को लेकर मूर्ति गांव में घुमा रहे थे. तभी मृतक मुन्ना के घर के पास जुलूस का ट्रैक्टर फंस गया. ट्रैक्टर निकालने के लिए युवक पूजा समिति के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मुन्ना की घर की दीवार तोड़ने लगे. जब मुन्ना ने इसका विरोध किया तो पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई.


वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना है कि पहले तो दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले थे. इतने से भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो पत्थरबाजी भी हुई थी. इस दौरान दोनों पक्षों के कुछ लोग जख्मी हुए. घायलों की संख्या लगभग एक दर्जन बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.


इस घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची कृषब्रह्म थाना की टीम ने करवाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वह भी जख्मी है. उसकी सिर फट गई है. उसका नाम भी मुन्ना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.