BUXAR :इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
मामला बक्सर के बसुदेवा ओपी इलाके के बसुदेवा गांव की है. जहां सोमवार की सुबह बधार से एक महिला का शव मिला है. बताया जाता है कि महिला की हत्या चाकूओं से गोदकर की गई है. अवैध संबंध में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने रविवार की रात में हत्या कि वारदात को अंजाम दिया है. सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण टहलने निकले तो उनकी नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.