BUXAR : इस वक्त एक ताजा खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है. जहां एक महिला की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. हत्या कर महिला के शव को फेंकने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना इलाके की है. जहां खतीबा गांव के पास ठोरा नदी के पास पुलिस ने एक महिला की डेड बॉडी बरामद की है. मृतक महिला की पहचान गीता देवी (23) के रूप में की गई है, जो डुमराव के दहीगना गांव की रहने वाली बताई जा रही है.
बक्सर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर हॉस्पिटल में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही महिला के लापता होने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था.
उधर दूसरी ओर, हत्या कर महिला की डेड बॉडी को फेंकने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल बक्सर पुलिस सभी बिंदुओं पर इस घटना की छानबीन कर रही है.